शराब के नशे में हुआ झगड़ा, दोस्त ने की दोस्त की हत्या

डबरा के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेरू में शराब के नशे में एक युवक ने दूसरे युवक की डंडे से मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। आपको बता दे की हत्या के कुछ देर बाद सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना पर डबरा एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा व देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को अपनी निगरानी में लेकर आसपास पूछताछ प्रारंभ कि तो मालूम चला कि मृतक राकेश जाटव है। जो कि कुछ देर पहले अपने दोस्त अजमेरी जाटव के साथ देखा गया था। जिस आधार पर पुलिस ने अजमेरी की तलाश प्रारंभ कि और उसे गांव से ही पकड़ लिया। जब उससे पुलिस ने सख्ती से पूछताछ कि तो उसने बताया कि वह दोनों दोस्त काफी दिनों से साथ में शराब पी रहे थे। आज शराब के नशे में दोनों में झगड़ा हो गया तो उसने राकेश के सिर में डंडा मार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। मामले को लेकर डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा का कहना है कि ग्राम बेरू में शराब के नशे में एक युवक की हत्या की गई है। मृतक व आरोपी दोनों दोस्त है। जो साथ में शराब पी रहे थे। इस दौरान घटना घटित हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें