रीवा के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरव बाबा पहाड़ी में नव विवाहिता के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार ने 15 दिन के अंदर पुलिस द्वारा चालान पेश करने के साथ ही शीघ्रता के साथ साक्ष्य एकत्र किए जाने कि बात कही है। उन्होंने कहा कि उक्त मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी जिससे कि आरोपियों को शीघ्र से शीघ्र सजा मिल सके साथ ही आईजी सिकरवार ने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना दोहराई जाएं। इसके लिए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। आपको बता दें कि नव विवाहिता के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे आठ आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं घटना के बाद पीड़ित भी मीडिया के सामने आई है। और रूह कंपा देने वाली पूरी घटना का जिक्र किया है आपको बता दें यह घटना पूरे जिले के साथ-साथ प्रदेश और देश में चर्चा का विषय बनी हुई है और महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
|