विजय दशमी के शुभ अवसर पर इस वर्ष मध्य प्रदेश में पहली बार बड़े पैमाने पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे वीरता और सुरक्षा के प्रतीक शस्त्रों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन राज्य भर में एक नई परंपरा की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। इसी कड़ी में रीवा में भी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया इस दौरान मनगंवा विधायक नरेंद्र प्रजापति रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर महेंद्र सिंह सिकरवार, डीआईजी साकेत पांडे, एसपी विवेक सिंह, एएसपी अनिल सोनकर, विवेक लाल सीएसपी रीतू उपाध्याय, शिवाली चतुर्वेदी सहित पुलिस महकमे के अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि समाज की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी हैं। शास्त्र हमारी संस्कृति को बचाते हैं और शस्त्र दुष्टों का विनाश करते हैं। शास्त्र के साथ शस्त्र कि भी जरूरत है शस्त्रों की पूजा ना केवल सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित करेगी बल्कि यह राज्य कि वीरता और सुरक्षा का संदेश भी पूरे प्रदेश में फैलाएगी। इस आयोजन से राज्य में शौर्य और साहस की भावना को और मजबूती मिलेगी।
|