रीवा वासियों को एक और सौगात,डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया अटल पार्क का लोकार्पण

रीवा में गुरुवार को नव निर्मित अटल पार्क का लोकार्पण डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया। बताया जा रहा है कि 10 एकड़ के एरिया में विकसित नवनिर्मित अटल पार्क का निर्माण कार्य 3 करोड़ छब्बीस लाख रुपए की लागत से किया गया है। इस पार्क में फूड प्लाजा, चौदह सौ मीटर वॉक एरिया, चार गेट और तीन एकड़ में दो सौ वाहनों के पार्किंग कि सुविधा है। इस अवसर पर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा अब अपनी हर उपलब्धि का उत्सव मना रहा है। सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर के गीतों के साथ आज हम सब अटल पार्क के लोकार्पण का उत्सव मना रहे हैं। डिप्टी सीएम ने इस अवसर पर कहा कि विकास के लिए अच्छी सड़क, रेलमार्ग और हवाई सेवा की सुविधा आवश्यक है यह विकास तभी सार्थक होगा जब युवा पीढ़ी को नशे की राह से बचाया जा सके उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस बात का संकल्प लें कि हम ना तो नशा करेंगे और जो लोग भूलवश नशे की राह में चले गए हैं। उन्हें जागरूक कर सामान्य जीवन कि धारा कि ओर मोड़ेंगे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल पार्क रीवा के हर आयु वर्ग के व्यक्ति के लिए बहुत बड़ा उपहार है। इसका निर्माण आसान नही था लेकिन सबके सहयोग से और प्रशासनिक सक्रियता से सभी बाधाओं को दूर करके सुंदर और व्यवस्थित पार्क बनाने का सपना साकार हुआ है। डिप्टी सीएम ने रीवा में नशे के विरूद्ध पुलिस के द्वारा की गई अच्छी कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि थोक विक्रेताओं और नशे के बड़े सौदागरों को जेल का रास्ता दिखाया गया है। इस अवसर पर रीवा को सबसे विकसित शहर बनाने का संकल्प भी लिया गया। अटल पार्क के लोकार्पण समारोह में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कैलाश खेर ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही भक्ति गीतों, सूफी गीतों से देर रात तक रीवा वासी झूमते रहे लोकार्पण समारोह में सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी सहित कलेक्टर प्रतिभा पाल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी वा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें