खबर रीवा जिले से है जहां जीडीसी कॉलेज कि छात्राओं को एनएसयूआई के द्वारा एनएसयूआई के मांगपत्र को वितरित किया गया साथ ही मांगपत्र के बारे में छात्राओं को जानकारी भी दी गई। आपको बता दें कि मांगपत्र में पेपर लीक होने, कॉलेजों में सीट वृद्धि, छात्र संघ चुनाव आदि कई अहम मांगों को जोड़ा गया है साथ ही पेपर लीक मामले में कड़ा कानून बनाने कि मांग की गई है। साथ ही छात्रवृत्ति को लेकर भी कुछ मांगों को शामिल किया गया है। सीट वृद्धि के साथ-साथ प्रारंभ हुए नए पाठ्यक्रम एनईपी के अनुरूप पसंदीदा विषय लेने की छूट और इसी सत्र में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग भी इसमें शामिल है।
|