रीवा कड़ाके की ठंड में जहां लोग अपने घर में दुबके हो ऐसे में एक ऐसा समाजसेवी जो जरूरतमंदों सुधि लेने असहायों तक पहुंचे, और उनको ठंड से बचाने कंबल बांटे समाजसेवी अविराज आधी रात अपने टीम के साथ घूम घूम कर जरूरतमंदों तक कंबल व गर्म कपड़े वितरण कर रहे हैं। एक ओर जहां ठिठुरती हुई ठंड में लोग रजाई व कंबल के सहारे लोग घरों में सो जाते हैं। वही ऐसे में आधी रात में समाजसेवी अविराज द्वारा किए जा रहे इस कार्य की चारो तरफ सराहना हो रही है। बताया जा रहा है की ये अभियान निरंतर चलता रहेगा, उनके साथ इस अभियान में सुभाष गुप्ता,आशीष द्विवेदी,मनी यादव,मोहित यादव,अतुल पांडे,किशन विश्वकर्मा,सुनील कुंजवानी,आकाश,तरुण सिंह,कमलेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।