मध्य प्रदेश के रीवा जोन में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए रीवा पुलिस ने आज से एक बड़ा और निर्णायक अभियान शुरू किया है।
ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत अब कोरेक्स तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस विशेष अभियान के शुभारम्भ के लिए पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन गौरव राजपूत ने आज कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली।
आईजी गौरव राजपूत ने कहा कि यह अभियान विशेष रूप से कोरेक्स के समूल विनाश के लिए चलाया जा रहा है। हमने पाया है कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से कोरेक्स की बड़ी खेप मध्य प्रदेश लाई जा रही है, क्योंकि वहां कोरेक्स पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं होती है। इस संबंध में शासन और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
आईजी गौरव राजपूत ने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि यह अभियान सिर्फ गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहेगा।
इस अभियान के तहत बड़े तस्करों पर सफीमा,जैसी कठोर धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसके तहत बड़े तस्करों की प्रॉपर्टी भी जब्त करने की कार्रवाई होगी। आईजी ने सभी थाना प्रभारियों और आरक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके थाना क्षेत्र में कोरेक्स की बिक्री किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। ऑपरेशन प्रहार 2.0 रीवा जोन में नशे के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने का एक बड़ा संकल्प है।






