रीवा में एक बुजुर्ग की शनिवार की देर शाम संजय गांधी अस्पताल के तीसरे माले से गिरकर मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे अस्पताल प्रबंधन सहित अमहिया पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए प्रत्यक्ष दर्शियों के बयान लिए हैं। और बुजुर्ग के शव को पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया, परिजनों के मुताबिक बैकुंठपुर निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता उम्र 70 वर्ष को शुक्रवार के दिन बुखार आने के कारण संजय गांधी अस्पताल के तीसरे माले स्थिति गंभीर रोगी वार्ड में भर्ती कराया गया था शनिवार की शाम बुजुर्ग कृष्ण कुमार गुप्ता वार्ड के पलंग से उठे और सार्वजनिक शौचालय की ओर गए और इसी दौरान शोर शरावा हुआ कि रोगी तीसरी मंजिल से गिर गया और उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में जब अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तो अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा ने यह स्पष्ट तौर पर कहा कि वॉशरूम से फिसल कर नीचे गिरने की संजय गांधी अस्पताल में संभावना ही नहीं है, अधीक्षक ने कहा कि हो सकता है मृतक एक व्यवसायी था। उसने किसी अवसाद में आकर वॉशरूम से उठी लगभग साढे तीन फीट की ऊंची दीवाल में चढ़कर खुदकुशी कर ली हो, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक के साथ क्या घटना हुई इसका खुलासा पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।