रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सबसे व्यस्तम क्षेत्र शिल्पी प्लाजा में कार सवार युवकों कि दादागिरी देखने को मिली। यहां कार सवार युवक ने पुलिसकर्मी पर कार चढ़ा दी, गनीमत रही कि पुलिसकर्मी कार के टायर के नीचे आने की जगह उछल कर बोनट पर जा गिरा, और युवक फिल्मी स्टाइल में बोनट पर उछलकर गिरे पुलिसकर्मी को ही काफी दूर तक घसीट ले गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गई। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो आसपास की दुकानों में लगे कैमरे में कैद हो गया।
बीच शहर में घटी इस घटना ने कानून व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। आरोपी युवकों का नाम ध्रुव श्रीवास्तव और आदित्य केशरवानी बताया गया है, जिन्हें पुलिस अपने साथ थाने ले गई है। पूरा मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज किया गया है, वहीं पुलिसकर्मी आरक्षक अतुल पांडेय सेमरिया थाना अंतर्गत शाहपुर चौकी में पदस्थ हैं। जो किसी काम से शिल्पी प्लाजा गए हुए थे, जहां से वो वापस अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान यह कार उनके सामने आई, जिसके बाद युवकों ने विवाद शुरू कर दिया। थोड़ी देर तक हुई मामूली बहस के बाद युवकों ने आरक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर बाद मारपीट शांत हो गई, इस दौरान जब आरक्षक वहां से जाने लगा तो बदले की भावना से युवकों ने उस पर कार चढ़ा दी, जिसमें पुलिसकर्मी ने कार के बोनट पर चढ़कर जान बचाई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।