महिला पुलिस द्वारा लिए गए पीड़िता के कथन के बाद सीएसपी ने की मामले की पुष्टि, सुलभ शौचालय में महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास की उड़ाई गई थी अफवाह।
एक महिला द्वारा सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने बस स्टैंड के सुलभ शौचालय में दुष्कर्म के प्रयास की उड़ाई गई अपवाह दरअसल छेड़छाड़ का मामला निकला। महिला पुलिस द्वारा पीड़िता के दर्ज कराए गए बयान के बाद, नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रितु उपाध्याय ने छेड़छाड़ के मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद मामले की जांच की गई और महिला पुलिस से पीड़िता के बयान दर्ज कराए गए। जिसके बाद पुलिस ने यह पाया कि पीड़िता द्वारा दुष्कर्म के प्रयास की फैलाई गई अफवाह छेड़खानी के मामले से संबंधित है।
उक्त मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। और उसके विरुद्ध विधि अनुरूप कार्रवाई की गई है।