रीवा जोन के नवागत आईजी गौरव राजपूत द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में ली गई बैठक के दौरान पुलिस की बाइकिंग गस्त को पूरे जोन में लागू कर दिया गया, बाइकिंग गस्त का मुख्य उद्देश्य थाना प्रभारी का सीधा संवाद क्षेत्र की जनता से बताया गया है जिससे पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र मजबूत करने सहित क्षेत्र में चल रहे क्रियाकलापों से अपडेट रहेगी, बैठक के दौरान आईजी ने सभी अधिकारियों को यह स्पष्ट कर दिया कि शाम 6 से रात 11:00 बजे तक थाना प्रभारी सहित थाने का स्टाफ बाइक में सवार होकर अपनी अपनी बीट का भ्रमण करेगा इस दौरान एक फिक्स पिकेट बनाकर वाहनों की जांच भी की जाएगी,
इसके अलावा बुधवार से रीवा जिले में एंटी ड्रग कैंपेन की शुरुआत भी की गई है। जिसके तहत प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप गांजा अफीम ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सहित फुटकर विक्रेताओं पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी, इसके लिए रीवा जोन के महानिरीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं। बताया जा रहा है, नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान की निगरानी खुद आईजी के द्वारा की जाएगी।