Mahakumbh 2025: जाम के झाम के बाद श्रद्धालुओं पर महंगाई की मार, कहा होल्डिंग कैंप में नहीं दी जा रही मूलभूत सुविधाएं, कागजों तक ही सीमित है प्रशासन के दावे

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं पर जाम के झाम के बाद अब महंगाई की मार पड़ी है, रीवा से होकर गुजरने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग के इर्द-गिर्द खुले ढाबे रेस्टोरेंट होटल में, जहाँ पेयजल,चाय सहित गुणवत्ताहीन खाद्य पदार्थों की कीमत श्रद्धालुओं से तीन गुना तक ज्यादा वसूली जा रही है।

वहीं शासन प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग में बनाए गए होल्डिंग कैंप में तमाम तरह की सुविधाओं को लेकर किया जा रहे दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं। आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना सहित कई अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं से जब जाम और महंगाई सहित होल्डिंग कैंप में दी जा रही सुविधाओं की बात की गई, तो प्रशासन के तमाम दावे धरे के धरे रह गए।

विभिन्न राज्यों से आए लोगों ने यात्रा के दौरान आईं मुश्किलों को साझा करते हुए बताया कि 24 घंटे से भी अधिक समय से यात्रा कर रहे हैं। लेकिन अभी तक प्रयागराज नहीं पहुंच पाए, होल्डिंग कैंप में शौचालय सहित पेयजल भोजन की कोई भी व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते उन्हें होटल ढाबा और सड़क के किनारे लगाए गए ठेलों से तीन गुना से भी अधिक दामों पर खाद्य सामग्री खरीदनी पड़ रही है।

कहने को तो बार-बार स्थानीय पुलिस उन्हें 1 घंटे में कैंप से रवाना करने का आश्वासन दे रही है, लेकिन कैंप में रुके हुए ही उन्हें तीन से चार घंटे का समय बीत चुका है ऐसे में उन्हें अमृत स्नान से पूर्व मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है महंगाई के मार पर चर्चा करते हुए श्रद्धालुओं का कहना था कि एक प्लेट पोहा और एक चाय की कीमत ढाबे वाले उनसे ₹60 से लेकर ₹70 तक ले रहे हैं। ऐसे में प्रश्न उठना लाजिमी है कि स्थानीय प्रशासन का खाद्य अमला श्रद्धालुओं के जेब में डाले जा रहे डाकें को लेकर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा, गौरतलब है कि श्रावण मास में देवघर पहुंचने वाले शिव भक्तों के साथ खाद्य पदार्थ विक्रेता कोई मनमानी न करने पाएं, इसके लिए स्थानीय प्रशासन पहले ही खाद्य पदार्थों की रेट सूची जारी कर खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की दुकान पर चस्पा कर देता है।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर होल्डिंग कैंप की व्यवस्था संभालने वाले टीआई अवनीश मिश्रा का कहना था कि वाहनों को होल्डिंग कैंप में प्रवेश कराया जा रहा है, तमाम सुविधाएं मौजूद हैं, खाद्य पदार्थ जहां भी महंगे बेचे जा रहे हैं उनकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक भिजवाता हूं।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें