मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल श्री दिनेश कुमार त्रिपाठी जी का आगमन मिनर्वा द मेडिसिटी हॉस्पिटल, रीवा में हुआ।
उनकी उपस्थिति ने अस्पताल परिवार को गर्व और प्रेरणा से भर दिया।
अस्पताल पहुंचने पर एडमिरल त्रिपाठी जी का स्वागत मिनर्वा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. शिरीष मिश्रा और डॉ. धर्मेश कुमार पटेल ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
इस दौरान अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी और संपूर्ण स्टाफ गर्मजोशी से उपस्थित रहा।
अपने भ्रमण के दौरान एडमिरल त्रिपाठी जी ने अस्पताल की कार्डियोलॉजी, आईसीयू, आपातकालीन और मातृ एवं शिशु इकाइयों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि मिनर्वा की स्वास्थ्य सेवाएँ अनुशासन, आधुनिकता और मानवीय संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। उन्होंने अस्पताल की कार्यसंस्कृति और व्यवस्थाओं की खुलकर सराहना की।
डॉ. शिरीष मिश्रा ने उन्हें अस्पताल की आधुनिक कार्डियक केयर यूनिट और आपातकालीन चिकित्सा प्रणाली की जानकारी दी, वहीं डॉ. धर्मेश कुमार पटेल ने प्रबंधन ढांचे, डिजिटल सुविधाओं और मरीज सुरक्षा मानकों के बारे में बताया।
एडमिरल जी ने कहा — सेवा और अनुशासन जब एक साथ चलते हैं, तो संस्थान राष्ट्रनिर्माण का हिस्सा बन जाते हैं। मिनर्वा इसका सुंदर उदाहरण है।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से व्यक्त आभार में डॉ. शिरीष मिश्रा ने कहा
एडमिरल त्रिपाठी जी का आगमन हमारे लिए सम्मान ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का भी एहसास है कि हम इस विश्वास को और ऊँचाइयों तक ले जाएं। वहीं डॉ. धर्मेश कुमार पटेल ने कहा कि उनका प्रोत्साहन हम सबके लिए प्रेरणा है। मिनर्वा परिवार निरंतर गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए समर्पित रहेगा।

मिनर्वा द मेडिसिटी, रीवा के लिए यह दिन न केवल एक उपलब्धि रहा, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और अनुशासन की पहचान को और दृढ़ करता है। एडमिरल दिनेश त्रिपाठी जी का यह दौरा, रीवा और विंध्य क्षेत्र के लिए यादगार बन गया। 🇮🇳






