रीवा के संजय गांधी अस्पताल से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। एक मामूली विवाद के चलते, अस्पताल के कर्मचारियों ने ICU में भर्ती एक मासूम बच्चे और उसकी मां को बाहर निकाल दिया। जानकारी के अनुसार एक मां अपने बीमार बच्चे को इलाज के लिए ICU वार्ड में भर्ती कराने आई थी। इसी दौरान मां का सिक्योरिटी गार्ड से मामूली विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के बाद, अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने इलाज के लिए भर्ती बच्चे और उसकी मां को जबरन ICU वार्ड से बाहर निकाल दिया।
आपको बता दें बच्चे की जान खतरे में थी, मां अस्पताल परिसर में अपने बच्चे के इलाज के लिए भीख मांगती रही और आने-जाने वाले लोगों से गुहार लगाती रही। वहीं जब इस अमानवीय घटना की जानकारी मीडिया तक पहुंची, तो तत्काल मीडियाकर्मियों ने अस्पताल के अधिकारियों से संपर्क किया। और मीडिया के दखल के बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और बच्चे को तुरंत अस्पताल में वापस एडमिट करवाया गया।
घटना की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन
अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि घटना की जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी सिक्योरिटी गार्ड या कर्मचारी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






