400 वर्ष पुरानी परंपरा के तहत रीवा महाराजा ने किया गद्दी पूजन, रीवा राजघराना माना जाता है मर्यादा पुरुषोत्तम के अनुज लक्ष्मण जी का वंशज, आज भी किले के गद्दी में रखे हैं खड़ाऊ 

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अनुज लक्ष्मण जी के वंशज कहे जाने वाले रीवा राजघराने में एक बार फिर 400 वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वाहन किया गया। इस दौरान रीवा राजघराने के बांधवेश महाराज पुष्पराज सिंह जूदेव और सिरमौर विधानसभा से भाजपा विधायक युवराज दिव्यराज सिंह ने परंपरागत रीति रिवाज से महाराज की गद्दी में विराजमान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के खड़ाऊ का पूजन अर्चन किया और खुले आसमान में नीलकंठ को आजाद किया। ऐसी मान्यता है कि दशहरे के दिन राजा, नीलकंठ, पान और नगरवधू के दर्शन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

उसके बाद किले से लेकर एनसीसी मैदान तक राजघराने की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महाराजा बांधवेश पुष्पराज सिंह जूदेव, युवराज दिव्यराज सिंह सहित राजघराने के विशेष सदस्य शामिल हुए। किले से लेकर एनसीसी मैदान तक निकली यात्रा में लोगों द्वारा जगह-जगह रीवा नरेश का स्वागत किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें