स्वतंत्रता दिवस पर रीवा केंद्रीय जेल से 18 कैदी रिहा, रिहा कैदियों के चेहरे पर दिखाई दी मुस्कान, आजीवन कारावास की सजा पूरी कर लौटे समाज की मुख्यधारा में
79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रीवा केंद्रीय जेल से 18 कैदियों को जो भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा काट रहे आज रिहा कर दिया गया। इन कैदियों में 17 पुरुष और एक महिला शामिल हैं,
जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इन सभी कैदियों ने अपनी 14 साल की सजा पूरी कर ली थी, जिसके बाद उन्हें 6 साल की माफी दी गई। इस प्रकार उन्होंने कुल 20 वर्ष की सजा पूरी कर ली थी। इन कैदियों की योग्यता संबंधी रिपोर्ट पहले जिला समिति और फिर राज्य शासन को भेजी गई थी, जहां से इनकी रिहाई की अनुमति मिली।
जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि रिहाई से पहले इन सभी कैदियों को समाज की मुख्यधारा में फिर से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण दिए गए हैं, ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें और दोबारा किसी अपराध में शामिल न हों। इस पहल से उम्मीद है कि यह सभी कैदी एक नई शुरुआत कर सकेंगे।