रीवा में बेरोजगार युवाओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है, युवाओं ने एक प्राइवेट कंपनी पर ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस में इसकी शिकायत की है।
थाने पहुंचे युवक युवतियों ने कंपनी द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है और उनसे नौकरी के नाम पर रुपए लेने की भी बात कही है। उनका आरोप है न तो उन्हें नौकरी मिली न ही उनके रुपए वापस मिले जिसके बाद इन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।