मेरठ हत्याकांड के बाद एक बार फिर, मध्यप्रदेश के सतना से पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति के साथ, पत्नी द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में पत्नी अपने पति को लात-घूंसों से पीटती नजर आ रही है, इस दौरान युवक की सास भी वहां मौजूद रहती है। पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने, पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। वीडियो सामने आने के बाद अब पत्नी ने अपनी सफाई देते हुए, पति से माफी मांगते हुए उसी के साथ रहने की बात कही है।
इस समय मीडिया की सुर्खियों मे पतियों के साथ पत्नियों द्वारा बेरहमी से मारपीट, एवं प्रताड़ना की खबरे लगातार सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सतना से सामने आया है, जहां पन्ना जिले के अजयगढ़ के रहने वाले सतना में पदस्थ, रेल्वे लोको पायलट लवकेश मांझी के साथ उसकी पत्नी द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमे लवकेश की पत्नी उसे बेरहमी से दनादन मुक्के बरसाकर, उसके साथ मारपीट कर रही है, पति पत्नी से रहम की भीख मांगता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो मे लवकेश की सासु माँ भी दिखाई दे रही है, जिसके सामने भी बेरहम पत्नी अपने पति के साथ मारपीट कर रही है। अजयगढ़ निवासी लवकेश मांझी सतना रेल्वे मे लोको पायलट मे सरकारी नौकर है, लवकेश के मुताबिक उसका उसकी पत्नी से पहले से ही प्रताड़ित करने का विवाद चलता रहा। दोस्तों के सुझाव और मीडिया मे कई ऐसी घटनाओ से सबक लेकर, पत्नी की करतूतों का गुप्त हिडेन कैमरे से उसने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। मारपीट की घटना का विडिओ सतना मे उसके निवास का बताया जा रहा है, जहाँ पर उसकी पत्नी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। वीडियो 20 मार्च का है, लवकेश के द्वारा अपनी पत्नी की करतूतों की रिपोर्ट सतना के सिटी कोतवाली थाना मे की गई है। सोशल मीडिया मे विडिओ वायरल होने के बाद, अब लवकेश की पत्नी अपनी गलती और समझौते की बात कर रही है, और माफी मांगने की बात कह रही है। वहीं पत्नी से प्रताड़ित लवकेश मांझी अपनी बेरहम निर्दई पत्नी से बचने के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है।