खरगोन के जमींदार मोहल्ले में स्थित रॉयल फूड नाम की दुकान मे बीती रात चोरी की घटना हुई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस को कंप्यूटर से टाइप एक लेटर मिला।

जिसे चोर की ओर से दुकान में छोड़ा गया, लेटर में दुकान मालिक गुर्जर बोहरा को संबोधित करते हुए चोर ने लिखा है कि वो कर्ज के बोझ के नीचे दबा हुआ है।
इसलिए वह दुकान से 5 लाख रुपए ले रहा है, जिसे वह लौटा देगा, फिलहाल खरगोन पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का मुआयना कर रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। लेकिन चोरी करने वाले चोर की ईमानदारी, हर किसी को हैरान कर रही है।






