सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 39 उपनी गांव में, एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बल्कर और मंदिर मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे, तूफान गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है की यह हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ, मटिहनी गांव से तूफान वाहन में सवार होकर 22 लोग बच्चों के मुंडन कराने मैहर जा रहे थे। उसी दौरान यात्रियों से भरी तूफान गाड़ी की टक्कर, बल्कर वाहन से हो गई। और इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। इस हादसे ने एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हादसे में मारे गए लोग साहू परिवार के है, जो देवरी और पंडरिया, बहरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। तूफान वाहन में कुल 22 लोग सवार थे, जो मटिहानी से मुण्डन संस्कार के लिए निकले थे। इस भीषण दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।