रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़ी गांव के पूर्वांचल ढाबा के समीप सोमवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालूओं का तेज रफ्तार वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए है जिन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरी घटना रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़ी गांव के पूर्वांचल ढाबा के पास की है। प्रयागराज के महाकुंभ से चार पहिया वाहन में सवार होकर 10 लोग लौट रहे थे उसी दौरान उनका वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया इस हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है की ये सभी श्रृद्धालु होशंगाबाद के रहने वाले है जो प्रयागराज के महाकुंभ गए हुए थे और वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। इस हादसे में चंपालाल यदुवंशी, प्रतीक यदुवंशी और तुलाराम यदुवंशी की मौत हो गई है।