अटकलों पर लगा विराम, वीरेंद्र गुप्ता बनाए गए भाजपा जिलाध्यक्ष

 

 

 

रीवा। विगत कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करने अनुभवी कार्यकर्ता वीरेंद्र गुप्ता के नाम पर शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए भाजपा का जिला अध्यक्ष घोषित किया है। जिसके बाद से जिले में कई नाम को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। जिला अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद अपने सहज और सरल स्वभाव के लिए जाने जाने वाले वीरेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास अब कुछ बचा नहीं है, आरोप लगाने से कुछ नहीं होता, अगर कांग्रेस पार्टी में दम है तो जनता के बीच में जाए और वहां अपना पक्ष रखे जनता यह सिद्ध करेगी की कौन सही है और कौन गलत, वही रीवा नगर निगम में वर्तमान में कांग्रेस के महापौर को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि लगातार भारतीय जनता पार्टी का महापौर चुने जाने के बाद जनता ने कांग्रेस का महापौर चुना था।

जिन्होंने रीवा के विकास में सिर्फ रोडे अटकाने का काम किया है आगामी दिनों में यह पूरी कोशिश रहेगी की एक बार फिर रीवा की जनता जनार्दन भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताते हुए भाजपा के मेयर पर अपना विश्वास जताए और रीवा नगर निगम को भारतीय जनता पार्टी का महापौर मिले, जिससे रीवा के विकास को नई ऊर्जा के साथ एक नई गति मिल सके

 

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें