रीवा। नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा आज गुरुवार को आयुष्मान इंसेंटिव देने सहित कई मुद्दों को लेकर रीवा श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के डीन को ज्ञापन सौंपा गया है। एसोसिएशन ने कहा है कि यदि उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस संबंध में एसोसिएशन की अंबिका तिवारी ने कहा कि डॉक्टरों को आयुष्मान का इंसेंटिव दिया जा रहा है। लेकिन नर्सों को ढाई वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही जिनकी परिवीक्षा अवधि पूरी हो गई, उनका टाइम स्केल मेडिकल कॉलेज के डीन द्वारा नहीं लगाया गया है। जिसके चलते नर्सों का आर्थिक नुकसान के साथ ही मानसिक नुकसान भी हो रहा है। हालांकि डीन समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अंबिका तिवारी के साथ सत्या शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।
|