सतना रीवा रोड स्थित विंध्य मोटर्स ऑटो पार्ट्स नाम की दो मंजिला दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। यह घटना कोलगवां थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के पास की है। दुकान के बेसमेंट से लेकर दूसरी मंजिल तक आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसमें भारी मात्रा में रखा इंजन ऑयल और अन्य ऑटो पार्ट्स का स्टॉक जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयावह थी कि उसे काबू में लाने के लिए फायर ब्रिगेड की छह से अधिक गाड़ियां मौके पर तैनात की गईं।
फायर ब्रिगेड कर्मियों और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन ज्यादातर समान जलकर खाख हो गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आज से हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं किया जा सका है बताया जा रहा है कि दुकान में लाखों का माल रखा था जो जलकर खाक हुआ है।






